
पटाखा व गोली जैसी निकलने वाली बुलेट को पुलिस ने किया सीज
पटाखा व गोली जैसी साइलेंसर लगाकर चलना युवक को पड़ा भारी
बलिया। मनियर के गेट पर पुलिस बुधवार को चेकिंग वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच एक व्यक्ति अपनी बुलेट में पटाखा व बंदूक की गोली जैसी आवाज वाले साइलैंसर लगाकर आ रहा था। जिसको चैकिंग के दौरान रोका गया और तेज पटाखे जैसी आवाज या बंदूक की आवाज वाले साइलैंसर के बारे में पुलिस ने पूछताछ की तो अपनी गलती मानते हुए माफी मांगने लगा। इस दौरान उसके पास बुलेट का RC भी नहीं था। जिसके खिलाफ यातायात नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए UP 60 W 3931 बुलेट को 207 MV Act में पुलिस ने सीज कर दिया।