
बलिया में 70 ई-रिक्शा सीज, 582 का पुलिस ने काटा चालान
42 नाबालिग व 22 ई-रिक्शा मिले बिना नम्बर प्लेट
बलिया। शहर की यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन व सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इस दौरान 70 ई-रिक्शा सीज किया। वही 582 ई-रिक्शा का चालान किया। इसके साथ ही 42 नाबालिक/अवयस्क ई-रिक्शा चलाते पकड़े गए। इसके अलाव 22 ई-रिक्शा बिना नंबर के पकड़े गए। वही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रभारी यातायात व सिविल लाइन चौकी प्रभारी द्वारा 375 ई-रिक्शों पर दाहिनें तरफ रस्सी बधवानें व राड लगवाने की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान दो पहिया वाहन पर हेल्मेट न पहनना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट न लगाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करना तथा गलत दिशा में वाहन का संचालन करने वाले चालकों को जागरूक करने के साथ ही साथ वाहन के HSRP नंबर प्लेट की महत्ता से अवगत कराया गया। इसके अलावा गर्मी में सीमित स्पीड से वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया।