
ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
बलिया। फेफना-रसड़ा रेलवे क्रॉसिंग के समीप मंगलवार के देर शाम सारनाथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम रसड़ा फेफना मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप आउटर पर सारनाथ ट्रेन से उतर रहे थे कि तबतक ट्रेन चल दी और उसके चपेट में आ गए। जिससे अधेड़ की मौत हो गई।