फसल कटाई को लेकर यूपी-बिहार के किसानों में मारपीट, यूपी- बिहार के 10 किसान घायल

Spread the love

फसल कटाई को लेकर यूपी-बिहार के किसानों में मारपीट, यूपी– बिहार के 10 किसान घायल

गंगा उस पार बाबूबेल मौजा के 200 बीघा जमीन को लेकर हर वर्ष होता है विवाद

यूपी बिहार सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा नाम

बलिया। गंगा नदी के उस पार यूपी बिहार सीमा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार को फसल कटाई को लेकर बलिया जिले के बाबूबेल मौजा के गायघाट और बिहार के लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही हल्दी पुलिस ने घायलों का इलाज व मेडिकल सीएचसी सोनवानी पर करवाया।






हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट गांव के किसानों की माने तो बाबूबेल मौजा 800 एकड़ में फैला हुआ है। जिसमें से 200 बीघा जमीन पर विवाद है, जहां प्रत्येक वर्ष जुताई, बुआई और कटाई के समय सीमा को लेकर विवाद व मारपीट हो जाता है। प्रत्येक वर्ष बुआई, जुताई और फसल की कटाई मजिस्ट्रेट, लेखपाल, कानूनगो, पीएसी की निगरानी की जाती थी। इस वर्ष गायघाट गांव के किसान मंगलवार की सुबह बिहार क्षेत्र अंतर्गत अपने खेत में मंसूर व सरसों की फसल काटने गए थे, जहां सीमा को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच बिहार के कुछ किसान लाठी डंडे के साथ वहां आ गए और यूपी के किसानों पर टूट पड़े। इसमें हल्दी थाना क्षेत्र के गायघाट निवासी शिव चरण यादव, कन्हैया सिंह, दीनदयाल सिंह, राजेश कुमार, सुरेंद्र सिंह, संतोष सिंह तथा बिहार के चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायलों को लेकर हल्दी थाने पर पहुंचे, जहां हल्दी पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनवानी ले जाकर इलाज कराया। इस दौरान घायलों ने हल्दी थाने तहरीर दिया। लेकिन मामला बिहार क्षेत्र का होने के कारण मुकदमा दर्ज नहीं किया गया। जबकि किसानों का कहना है कि झगड़ा यूपी में हुआ है, लेकिन पुलिस बिहार बता रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष हल्दी विश्वदीप सिंह ने बताया कि वह मौके पर गए थे। वहां बिहार के नैनीजोर थाना प्रभारी से बात किया तो पता चला कि घटना बिहार क्षेत्र की है। इसलिए हमारे यहां मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। वहीं बिहार के नैनीजोर थाना प्रभारी ने बताया कि बिहार के भी चार लोग घायल है। अभी तहरीर नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *