
वीडियोग्राफी के बीच पूजा का हुआ पोस्टमार्टम
पोस्टमार्टम रिपोर्ट व पूजा के मोबाइल नम्बर के सीडीआर का पड़ताल कर रही पुलिस
रविवार की सुबह घर के बाहर पेड़ पर छह फीट ऊंची फंदे से लटकी मिली थी पूजा
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाबराय चौहान बस्ती में रविवार की सुबह चौकीदार की बेटी का शव पेड़ पर मिलने के मामले में पुलिस ने मृतका के पिता धर्मराज चौहान की तहरीर पर रविवार की देर रात पुलिस ने पड़ोस के देवेंद्र चौहान, वीरेंद्र चौहान, विनय चौहान व विंदेश चौहान पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दिया है। वहीं, सोमवार की दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा एवं वीडियोग्राफी के बीच तीन सदस्यीय टीम ने युवती के शव का पोस्टमार्टम किया। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भीड़ जमी रही। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने युवती का अंतिम संस्कार देर शाम कर दिया। इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय चौहान बस्ती निवासी धर्मराज चौहान अपनी पत्नी और छोटी बेटी के साथ पीजीआई लखनऊ इलाज के लिए गए हुए थे। इधर घर पर पूजा अकेली थी। रविवार की सुबह पूजा चौहान का शव घर के बाहर जामुन के पेड़ की डाल पर करीब छह फीट ऊंचा फंदे से लटका मिला था। वही उसके हाथ पीछे की तरफ रस्सी से बंधा हुआ था। इस मामले में युवती का पोस्टमार्टम कड़ी सुरक्षा और वीडियोग्राफी के साथ किया गया। इसके अलावा पुलिस मामले के खुलासे के लिए जांच पड़ताल कर रही है। इसके साथ ही पूजा के मोबाइल नंबर की सीडीआर का इंतजार कर रही है।