
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा, मौत
बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के रामपुर मिश्र (पांडेपुर) गांव निवासी अजहरुद्दीन का 10 वर्षीय पुत्र शहनवाज अंसारी को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने सोमवार रौंद दिया, जब वह घर से बाहर निकल सड़क पार कर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर जा रहा था। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग बच्चे को लेकर सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि उक्त बालक घर से निकलकर दुकान पर सामान खरीदने जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे रौंदते हुए भाग गया।