
…प्रेम प्रसंग में हुई थी चंदन की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
पांच के विरुद्ध पुलिस ने दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी ने किया खुलासा
बलिया। वीडियो फोटोग्राफर चंदन कुमार हत्याकांड मामले में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपाशंकर ने पुलिस लाइन के सभागार में सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि चंदन की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी। हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गोपाल नगर के पास स्थित ब्रह्मबाबा स्थान के पास से गिरफ्तार किया। वही उनके कब्जे से आला कत्ल प्रयोग तीन चाकू को बरामद कर दोनों को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम व पता सुरेन्द्र यादव पुत्र मोती यादव निवासी मानगढ़ थाना रेवती जनपद बलिया एवं रोहित यादव पुत्र लाल बहादुर यादव उर्फ चीलर यादव निवासी ग्राम दहियाव थाना टाउन जिला सारण छपरा बिहार बताया।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी कृपा शंकर ने बताया कि 22 मार्च को रेवती थाने पर मृतक के पिता ने तहरीर देकर बताया कि 18 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे मेरा पुत्र चन्दन कुमार घर पर खाना खा रहा था, तभी गांव के ही सुरेन्द्र पुत्र मोती यादव, श्रीभगवान पुत्र मोती यादव, बलि यादव पुत्र जवाहर यादव, दीपक यादव पुत्र बीरबल यादव निवासीगण मानगढ़ थाना रेवती व रोहित यादव पुत्र चिलर यादव निवासी दहियावा थाना सारण जिला सारण छपरा बिहार मेरे घर आये और मेरे पुत्र को मेरे सामने अपने साथ लेकर चले गए। चंदन घर नहीं आया तो मैं काफी खोजबीन किया। इसबीच 23 मार्च 2025 को मेरे पुत्र का शव मानगढ़ के दियारे में गेंहू के खेत में मिला। मेरे पुत्र की निर्मम तरीके से हत्या की गई हैं। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर घटना के शीघ्र अनावरण के लिए टीम का गठन कर सार्थक प्रयास शुरू कर दी। इसके बाद टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया।




