
बलिया: पिस्तौल की नोक पर महिला डांसर के साथ बलात्कार
तलाक के बाद आर्केस्ट्रा में प्रोग्राम कर तीन बच्चों का पेट पालती थी डांसर
वीडियो वायरल करने की धमकी दे करता रहा दुष्कर्म
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली आर्केस्ट्रा महिला डांसर के साथ बलात्कार का मामला सोमवार को प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला डांसर ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित आर्केस्ट्रा महिला डांसर के अनुसार वह तीन बच्चों की मां है। पति द्वारा तलाक दिए जाने के बाद वह आर्केस्ट्रा में प्रोग्राम कर अपने बच्चों का पालन—पोषण करती है। इसबीच वह 24 नवम्बर 2024 को बिहार प्रान्त के बक्सर आर्केस्ट्रा टीम के साथ प्रोग्राम करने गई थी। जिस गाड़ी को आर्केस्ट्रा मालिक ने बुक किया था। उसके चालक साजन साहनी निवासी कठौड़ा थाना सिकंदरपुर अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता था। 25 नवम्बर 2024 को वापसी के दौरान अन्य कलाकारों को छोड़कर शाम चार बजे मुझे कदम चौराहा एक मकान में ले गया, जहां मेरे साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 20 मार्च 2025 की रात करीब नौ बजे मेरे शहर स्थित आवास पर दो दोस्तों के साथ आया और मेरे साथ पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद अपने दोस्तों को खुश करने के लिए दबाव बनाने लगा।
जिससे आजिज होकर पीड़ित महिला डांसर ने सोमवार को शहर कोतवाली में तहरीर दी है। इस बाबत शहर कोतवाल योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जल्द ही मामले में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।




