
बलिया में मालगाड़ी के चपेट में आने से वृद्ध की मौत
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के वायना गांव के सामने सोमवार को वाराणसी बलिया रेलवे खण्ड पर एक वृद्ध की मालगाड़ी के चपेट में आने से मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो मृतकबको कम सुनाई देता था और मानसिक रूप से विक्षिप्त था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार पकड़ी निवासी अनग्राहित पासवान(72) सोमवार की शाम वायना गांव के सामने वाराणसी बलिया रेलवे खण्ड पर रेलवे ट्रैक पार करते समय मालगाड़ी के चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अनग्राहित पासवान को कान से कम सुनाई पड़ता था और मानसिक रूप से विक्षिप्त थे, जिसकी दवाई चलती थी। अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गए और मालगाड़ी के चपेट में आ गए। इस बाबत फेफना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।