
बुढ़ापे में पति ने की दूसरी शादी, पहली पत्नी ने कोतवाली में किया हंगामा
बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां बुढ़ापे में पति द्वारा दूसरी शादी करना उस समय भारी पड़ गया, जब गुस्साई पत्नी ने अपने 15 साल के लड़के को लेकर शनिवार को कोतवाली जा धमकी और इंसाफ की गुहार लगाने लगी। कुछ देर के लिए पूरे कोतवाली परिसर में अफरा—तफरी मच गई। पुलिस ने बिना देर किए पति के साथ दूसरी पत्नी को कोतवाली ले आई, फिर पंचायत शुरू हो गई जो देर शाम तक जारी रहा। हालांकि पहली पत्नी ने लिखित तहरीर दे दी है। अब देखना यह है कि पुलिस मामले में क्या करती है।

मिली जानकारी के अनुसार सुखपुरा थाना के बनरही की रहने वाली पीड़िता उर्मिला यादव के अनुसार उसकी शादी वर्ष 2000 में नमोनारायण यादव के साथ हुई थी। दंपत्ति का एक 13 साल का लड़का भी है। इसबीच पति ने बीते 19 मार्च को 20 वर्षीय एक लड़की के साथ दूसरी शादी कर ली और शहर कोतवाली अंतर्गत एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहने लगा। यह बात जब पहली पत्नी उर्मिला यादव को पता चली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद अपने 13 साल के लड़के को लेकर कोतवाली पहुंची और लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने बिना देर किए पति के साथ—साथ उस लड़की को जिसके साथ उसने दूसरी शादी की, दोनों को कोतवाली ले आई, फिर पंचायत का दौर शुरू हुआ, जो अभी भी जारी है। वहीं पत्नी उर्मिला यादव का कहना है कि जिस तरह उसके पति ने उसे धोखा दिया और उस लड़की ने जिस तरह मेरा घर उजारा है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए और दोनों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।