
बलिया में पिकअप से 425 पेटी अवैध शराब बरामद
SOG, सर्विलांस व बैरिया पुलिस ने दो तस्करों को किया गिरफ्तार
बलिया। SOG, बैरिया एवं सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को एक पिकअप से 425 पेटी अवैध शराब माझी पुल के समीप से बरामद किया। वही दो तस्करों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। जबकि पिकअप को सीज कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव तथा बैरिया प्रनि राकेश कुमार सिंह व SOG प्रभारी हितेश सिरोही ने मुखबीर की सूचना पर माँझी पुल के पास से एक पिकअप से 425 पेटी अवैध शराब बरामद किया। वही मंजीत वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी सिंहाचौर थाना गड़वार जनपद बलिया एवं अमरजीत कुमार सिंह पुत्र चन्द्रहास सिंह निवासी भवन टोला जयप्रकाश नगर थाना बैरिया जनपद बलिया को गिरफ्तार कर संबंधीत धाराओं में चालान कर दिया।