
यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 से आरम्भ
521 637 कॉपियों का होगा मूल्यांकन, 2468 परीक्षक किए गए तैनात
मूल्यांकन कक्षों में फोटोग्राफी रहेगी वर्जित
बलिया। जिले के चार केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा की 5 लाख 21 हजार 637 कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू हो जाएगा, जो आगामी दो अप्रैल तक चलेगा। दो केंद्रों पर हाईस्कूल और दो केंद्रों पर इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए एक ओर जहां काॅपियों का मूल्यांकन करने के लिए करीब 2468 परीक्षकों की तैनाती की गई है। वहीं परीक्षकों की निगरानी के लिए 257 उपप्रधान परीक्षकों (डीएचई) को नियुक्त किया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के सचिव भगवती सिंह के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता मूल्यांकन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस ने बताया कि मूल्यांकन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध करा दी गई है। मूल्यांकन कक्षों में फोटोग्राफी वर्जित रहेगी। प्रत्येक परीक्षक को प्रतिदिन हाईस्कूल में 50 और कुल अवधि में 700 (कला विषय में 80, कुल अवधि में 800) और इंटरमीडिएट में 45 व कुल अवधि में 600 से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं नहीं दी जाएगी।




