
विद्युत तार से निकली चिंगारी से लगी आग, 18 झोपड़ियां राख, एक मवेशी मरी
बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में मंगलवार को लगी आग से 18 झोपड़ियां और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन सामान नहीं बचाया जा सका। इस अगलगी में एक मवेशी जलकर मर गई। जबकि पशुपालक आंशिक रूप से झुलस गया।

मिली जानकारी के अनुसार पछुआ हवा की तेज रफ्तार के कारण सुल्तानपुर गांव के खरीदहां राजभर बस्ती में मंगलवार की दोपहर बिजली के तारों से निकली चिंगारी से आठ परिवारों की 12 झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। बताया जा रहा है कि बस्ती के लोग अपने खेतों की ओर काम पर गए हुए थे। रामनाथ की झोपड़ी से आग की लपटें निकलती दिखाई दी। लोग कुछ समझ पाते की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आठ परिवारों की सभी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से रामनाथ, पुष्पा देवी, रविंद्र , धर्मेंद्र , रमेश, शिवजी, मंटू व रमाकांत राजभर की झोपड़ियां जलकर राख हो गयी। मौके पर पंहुचे विधायक प्रतिनिधि विश्राम सिंह ने सभी पीड़ित परिवारों में खाद्यान्न व अन्य राहत सामग्री वितरित किया।




