
राजेश हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, सात को पुलिस पहले ही भेज चुकी है जेल
घटना में प्रयुक्त एक चाकू पुलिस ने किया बरामद
15 मार्च को राजेश की घर में घूसकर आरोपियों ने की थी हत्या
बलिया। राजेश हत्याकांड मामले में बांसडीह रोड पुलिस ने मंगलवार को मुखबीर की सूचना पर फरार चल रहे आरोपी रामअवतार बिन्द उर्फ अनूप पुत्र अशोक बिन्द निवासी डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया तथा बब्बी उर्फ भीष्म बिन्द पुत्र रमाशंकर बिन्द निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया को ग्राम छोड़हर स्थित पुल के पास से गिरफ्तार किया। वही अभियुक्त रामअवतार बिन्द उर्फ अनूप के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू को बरामद किया। सात आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

बता दे कि 15 मार्च 2025 की रात्रि करीब 09.30 बजे ग्राम डुमरी थाना बांसडीहरोड जनपद बलिया के राजेश साहनी पुत्र चन्द्रदीप साहनी के घर में घूसकर आरोपियों ने लाठी डण्डे व राड से मारापीटा था। वही जान मारने के नियत से चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसमें घायल राजेश साहनी की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी विकेश उर्फ विक्की बिन्द पुत्र मुनरिका प्रसाद उर्फ मुद्रिका बिन्द निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया, भुल्लु बिन्द उर्फ भोलू पुत्र सुर्यनाथ बिंद निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया, इन्द्रदेव बिन्द पुत्र मुन्नीलाल बिन्द निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया, मन्टु बिन्द पुत्र इन्दल बिन्द निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया, विशाल बिन्द पुत्र काशीनाथ बिन्द निवासी डुमरी थाना बाँसडीह रोड जनपद बलिया को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वही मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार के न्यायालय भेज दिया।





