5000 रुपए पेंशन की मांग को लेकरभारतीय मजदूर संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Spread the love


5000 रुपए पेंशन की मांग को लेकर
भारतीय मजदूर संघ ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन


बलिया। कलेक्ट्रेट में मंगलवार की दोपहर भारतीय मजदूर संघ ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान विभिन्न विभागों के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन में हिस्सा लिया। संघ के सदस्यों ने डीएम प्रतिनिधि को प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नाम छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इसमें पीएस 95 की न्यूनतम पेंशन को बढ़ाकर 5000 रुपये करने की मांग की गई है। साथ ही अंतिम वेतन का 50 प्रतिशत और महंगाई राहत पेंशन के रूप में देने की मांग भी शामिल है। ज्ञापन में ईपीएफ वेतन सीमा को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये करने की मांग की गई है। ईएसआईसी की वेतन सीमा को 21,000 रुपये से बढ़ाकर 42,000 रुपये करने की मांग भी रखी गई है।


इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक संपत्ति की बिक्री व बीमा और वित्तीय क्षेत्र में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश पर रोक लगाने की मांग भी की गई। स्कीम वर्कर्स को सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन और सामाजिक सुरक्षा देने की मांग की गई। साथ ही असंगठित क्षेत्र के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराने की मांग भी ज्ञापन में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *