
नाराज नाबालिग बच्चियों को पैसे का लालच देकर गैर प्रान्त ले जाने वाले गैंग के तीन आरोपी गिरफ्तार
लोगों से पैसा लेकर उनसे शादी व कराते थे घरेलू काम
दो नाबालिग बच्चियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद, परिजनों को किया सुपुर्द
बलिया। “आपरेशन मुस्कान” के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को मनियर पुलिस ने आरोपी मोहन यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गौरा बगही (गंगापुर) थाना मनियर, अशोक कुमार कुमावत पुत्र पोमा रामजी निवासी धमलक्ष्मी नगर पाली थाना सदर जिला पाली राजस्थान एवं किशन भाटी पुत्र लक्ष्मण राम निवासी सुन्दरनगर पाली थाना ट्रांसपोर्ट नगर जिला पाली राजस्थान को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग घर से नाराज बच्चियों को प्रलोभन देकर उनको दूसरे प्रान्त में ले जाते है, जहां पैसे लेकर लोगों को शादी व घरेलु कार्य के लिए दे देते है। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से दो नाबालिक बच्चियों को सकुशल बरामद किया। वही अभियुक्तगण के कब्जे से 35,000 नगद भी बरामद किया। अभियुक्तगण व बाल अपचारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।