
पीपा पुल के नीचे सरयू नदी में महिला का उतराया मिला शव
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद दरौली पीपा पुल के नीचे शनिवार को सरयू नदी में एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही इसकी जानकारी लोगों को हुई मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। इस बाबत एचएचओ सिकंदरपुर विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि इस तरह की कोई सूचना नहीं है, हल्का सिपाही को भेज कर पता कराया जा रहा है। सूचना सही होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।