
बलिया में आर्केस्ट्रा नर्तकी का फंदे से लटका मिला शव, पति ने परिजनों को दी जानकारी
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में किराए के मकान में रह रही नर्तकी का शव छत की हुक से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान कोलकाता के बंडील निवासी मुन्नी 23 वर्ष पत्नी मंजीत वर्मा के रूप में की गई।
घटना की जानकारी मृतका के पति को सुबह हुई, जब वह प्रोग्राम से घर आया। मृतका के पति मंजीत वर्मा ने की माने तो रात में वे सब एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे, शनिवार की सुबह जब वापस अपने कमरे पर पहुंचे तो खिड़की से देखा कि मुन्नी फांसी के फंदे से लटकी हुई है। मेरे द्वारा इसकी सूचना पुलिस मुन्नी के परिजनों को दिया गया। मृतक के पति का कहना है कि मुन्नी का दिमागी हालात ठीक नहीं था, उसका इलाज वाराणसी के एक अस्पताल से चल रहा था। बताया जा रहा है कि मंजीत व मुन्नी ने दो साल पहले प्रेम विवाह किया था। मंजीत शादी के बाद किराए के मकान में मुन्नी के साथ रह रहा था। इस बाबत एसएचओ विकास चंद पाण्डेय ने बताया कि आर्केस्ट्रा नर्तकी के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया गया है।