
सीएसपी का ताला तोड़ चोरों ने इन्वर्टर व बैट्री चुराया
बलिया। मनियर कस्बा स्थित कारखाना पर शुक्रवार की रात चोरों ने सीएसपी का ताला तोड़कर इनवर्टर व बैटरी लेकर फरार हो गए। सीएसपी संचालक ने मनियर थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। मिली जानकारी के अनुसार गंगापुर निवासी सतीश तिवारी ने मनियर थाने पर दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि कस्बा स्थित कारखाना पर समत गडही के पास मैं सीएसपी चलाता हूं। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को काम निपटा कर ताला बंद कर घर चले गया। शनिवार की सुबह सीएसपी खोलने आए तो ताला टूटा हुआ पाया। अंदर देखा तो इन्वर्टर व बैटरी चोर उठा ले गये है।