जयप्रकाश बन गुफरान ने मंदिर में की शादी, फिर किया दुष्कर्म और बनाया वीडियो

Spread the love

जयप्रकाश बन गुफरान ने मंदिर में की शादी, फिर किया दुष्कर्म और बनाया वीडियो

बलिया। उभांव पुलिस ने शनिवार को दुष्कर्म व धर्म संपरिवर्तन अधिनियम में वांछित अभियुक्त मु. गुफरान अहमद पुत्र मु. इलियास निवासी जमुआंव, थाना उभांव, बलिया को डम्बल बाबा परती के पास से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।






मिली जानकारी के अनुसार उभांव थाने में वादिनी ने शुक्रवार को तहरीर दिया कि वह फेसबुक व इंस्टाग्राम अपने मोबाइल पर चलाती है। जिस पर जयप्रकाश बनकर लड़के ने इंस्टाग्राम के जरिये संपर्क किया। इसके बाद 02 मार्च 2025 को जयप्रकाश झांसे में लेकर सलेमपुर मन्दिर ले गया और वहां शादी कर लिया। इसके बाद एक प्राइवेट कमरे में ले जाकर शारीरिक सम्बन्ध बनाते हुए आपत्तिजनक वीडियो बनाया। तपश्चात बताया कि मैं हिन्दू नहीं मुस्लिम हूं। मेरा नाम मु. गुरफान अहमद और पिता का नाम मु. इलियास है। मै जमुआव खामपुर थाना उभांव जनपद बलिया का निवासी हूं। अब तुझको मुस्लिम धर्म अपना कर मेरे साथ निकाह करना पड़ेगा। इस मामले में पुलिस ने धारा 64/61(2) /304(2)/318(4) बीएनएस व 3/5(1) उप्र विधि विरुद्ध धर्म सम्परिवर्तन अधि पंजीकृत किया और
त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *