
अधेड़ का शव मिलने से सनसनी, बहन के यहां शादी में भाग लेने गया था अधेड़
बलिया । बाबा लक्ष्मण दास द्वाबा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बैरिया के मैदान में शनिवार की सुबह अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव की शिनाख्त शहर कोतवाली के बनकटा निवासी शारदानंद गुप्त के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक शुक्रवार को अपने बहन के घर शादी में भाग लेने के लिए रानीगंज बाजार आये हुए थे। इस बाबत बैरिया कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौत शराब पीने से हुई है या किसी अन्य कारण से हुई हैं। बगैर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आये कार्यवायी सम्भव नही है क्योकि शव पर कही भी चोट का निशान नही है।