बलिया में दूल्हे के सहबलिया की अराजकतत्वों ने की हत्या, ग्रामीणों लगाया जाम

Spread the love

बलिया में दूल्हे के सहबलिया की अराजकतत्वों ने की हत्या, ग्रामीणों ने लगाया जाम

अराजकतत्वों ने घराती व बारातियों की जमकर की पिटाई, दूल्हा समेत दर्जन भर घायल

पकड़ी थाना के मुजही गांव से चकखान गांव आई थी बारात

मृतक दूल्हे का फुआ का है लड़का, सहबलिया बनकर आया था बारात

बलिया। सिकंदरपुर बस स्टैंड के समीप स्थित सेंत जॉन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में रुकी बारात में शनिवार की रात एक बजे अराजकतत्वों ने बारातियों व घरातियों की जमकर पिटाई कर दी। जिसमें दूल्हे के सहबलिया की अस्पताल जाते वक्त मौत हो गई। जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई मोहित के तहरीर पर पुलिस ने संबंधीत धाराओं में चार नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। वहीं शनिवार की सुबह घराती व बारातियों ने सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहे पर आधे घंटे तक जाम कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए जाम समाप्त करवाया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

पकड़ी थाना क्षेत्र के मुजही गांव से शुक्रवार की रात सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चकखान गांव निवासी श्रीभगवान के लड़की की बारात आई हुई थी। बारात सिकंदरपुर बस स्टैंड स्थित सेंट जॉन कान्वेंट स्कूल के प्रांगण में बारात रुकी हुई थी। जहां चकखान गांव निवासी दीपक राजभर पुत्र विरेन्द्र राजभर, बब्लू राजभर पुत्र कुमार राजभर, चन्दन राजभर पुत्र सियाराम राजभर, पप्पू राजभर पुत्र लालू राजभर व अन्य अज्ञात अराजकतत्व पहुंच गए और किसी बात को लेकर कृष्णा राजभर 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र राजभर निवासी अठीलापुरा थाना रसड़ा जिला बलिया एवं अन्य मोहित पुत्र अवधेश राजभर पर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडे व फाइटर से एकजुट होकर हमला बोल दिया। जिसमें कृष्णा राजभर 17 वर्ष पुत्र जितेंद्र राजभर निवासी अठीलापुरा थाना रसड़ा जिला बलिया की मौत हो गई। जबकि दूल्हा समेत घराती व बाराती के दर्जन भर घायल हो गए। मृतक दूल्हे के फुआ का लड़का बताया जा रहा है और वह दूल्हे का सहबलिया बनकर बारात में आया हुआ था।


घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह सिकंदरपुर बस स्टैंड चौराहे पर करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवाया। इस मामले में पुलिस मृतक के चचेरे भाई मोहित राजभर के तहरीर पर धारा 191(2), 105, 115(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया है। घरातियों का आरोप है कि हम लोगों ने दर्जन पर लोगों को नामजद तहरीर दिया है। लेकिन पुलिस चार नामजद व चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत सिकंदरपुर थानाध्यक्ष विकास चंद्र पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद एवं चार आज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *