
शार्ट सर्किट से कपडे की दूकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
बलिया। नगरा बाजार स्थित मुमताज रेडीमेड एवं साड़ी सेंटर की दुकान में शनिवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का कपड़ा व अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना लोगों ने नगरा पुलिस एवं फायर बिग्रेड को दिया। लेकिन सूचना के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक सबकुछ जलकर राख हो चुका था।
नगरा निवासी मुख्तार अंसारी की नगरा बाजार में कपड़ा एवं रेडीमेड की दो मंजिली बड़ी दुकान है। होली, ईद तथा लगन को देखते हुए दुकान में लाखों रुपए का कपड़ा व रेडीमेड वस्त्र मंगाकर रखा गया था। दुकान मालिक एवं परिजन रात को प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर घर चले गए थे। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे बाजार के लोगों ने कपड़े की दुकान से धुआं निकलते देख दुकान मालिक को सूचना दी। दुकान मालिक एवं उनके परिजन जबतक दुकान पर पहुंचे तबतक आग विकराल रूप धारण कर लिया था। किसी ने आगलगी की सूचना पुलिस को देने के साथ ही फायर बिग्रेड को दी, किन्तु सूचना के एक घंटे बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। तबतक सबकुछ जलकर राख हो गया था। दूसरी छोटी गाड़ी और तीसरी बड़ी गाड़ी भी डेढ़ घंटे बाद पहुंची।आग के विकराल रूप को देखते हुए आसपास के दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को खाली कर दिया। स्थानीय कारोबारी एवं आमलोग बाल्टी से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास करते दिखाई दिए। आग लगने की सूचना पर उप जिलाधिकारी रसड़ा, थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक,पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश,चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, नगर पंचायत के कर्मचारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। आगलगी की घटना में दुकान में रखा हुआ सभी सामान जलकर राख हो गया है।

अनुमान जताया जा रहा है कि इस घटना में पचास लाख रुपए से अधिक का सामान जलकर राख हो गया है।आगलगी की घटना के बाद दुकान मालिक मुख्तार अंसारी एवं मुमताज अंसारी सहित परिजनों के माथे पर बल पड़ गया है। कल से रमजान का महीना आरंभ होने वाला है। परिवार दुकान में सामान भरने के साथ साथ रमजान की तैयारियों में भी जुटा हुआ था। किन्तु होनी को कौन टाल सकता है और आज परिवार के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई है। यह गम जिंदगी भर भुलाया नहीं जा सकता है। इतना बड़ा नुकसान देख दुकान मालिक मुख्तार अंसारी एवं मुमताज अंसारी की हालत खराब हो गई है। वह बार बार बेहोश हो जा रहें हैं।
फोटो-