
बलिया में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मांगलिक कार्य से वापस लौटते वक्त हुआ हादसा
सड़क हादसे के बाद दो गांवों में मातम, छुट्टी पर गांव आए थे दोनों युवक
बलिया। राष्ट्रीय राजमार्ग-31 स्थित बसरिकापुर चट्टी पर शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन एवं बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के जनऊपुर निवासी हरिनारायन पाण्डेय का 30 वर्षीय पुत्र पवन पाण्डेय अपने बहन के देवर गड़वार थाना क्षेत्र के ही सिंहाचवर(बाड़ीगढ़) निवासी लल्लन पाण्डेय का 32 वर्षीय पुत्र संतोष पाण्डेय के साथ दुबहड़ थाना क्षेत्र के बादिलपुर गांव अपने रिस्तेदारी में अमित चौबे के यहां शादी में गए थे। बलिया- बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर जैसे ही बसरिकापुर चट्टी के समीप पहुंचे कि बलिया की ओर से बैरिया जा रहे अज्ञात वाहन से बाइक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें पवन पाण्डेय एवं संतोष पाण्डेय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उधर, दुर्घटना की सूचना112 पर किसी ने दी, जिसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और बाइक को कब्जे में ले लिया। वहीं वाहन चालक व खलासी वाहन लेकर फरार हो गए। बताते चले कि जनऊपुर निवासी मृतक पवन दिल्ली में रहकर गार्ड का काम करता था। एक माह पूर्व अपने घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर आया था। वह अविवाहित था। जब कि सिंहाचवर (बाड़ीगढ ) निवासी मृतक संतोष अहमदाबाद में टी शर्ट कंपनी में आपरेटर के पद पर तैनात थे। संतोष की अपनी पत्नी से संबन्ध विच्छेदन हो गया था। घटना की सूचना रात में ही पुलिस ने मृतक संतोष के मोबाइल से घर पर दी। सूचना मिलते ही दोनों परिवार के लोग रोते बिलखते रात में ही जिला अस्पताल पहुंच गए। घटना के बाद दोनों गांवों में मातम पसर गया। पवन बहुत ही मिलनसार लड़का था।