
अराजकतत्वों ने संत रविदास की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में रोष
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र के परीवा गांव में स्थापित सन्त रविदास की प्रतिमा को बुधवार की रात अराजकतत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इसकी जानकारी होते ही रविदास प्रतिमा स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों सहित बसपा नेताओं की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार फेफना थाना क्षेत्र के परिवा गांव में बुधवार रात संत रविदास की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों द्वारा तोड़ दी गई। गुरूवार की सुबह जब ग्रामीणों ने जब मूर्ति को क्षतिग्रस्त स्थिति में देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ व क्षेत्र के बसपा नेताओं का जमावड़ा होने लगा। इसके बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। मामला को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीएम आत्रेय मिश्र, सदर सीओ मोहम्मद उस्मान तथा चितबड़ागांव थाना प्रभारी रोहन राकेश सिंह भी मौके पर पहुँचे। फेफना थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि गांव के लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत करा दी गई है।