GRP एसपी ने शस्त्रागार व सर्कुलेटिंग एरिया का किया निरीक्षण

Spread the love

GRP एसपी ने शस्त्रागार व सर्कुलेटिंग एरिया का किया निरीक्षण

होली के दृष्टिगत एसपी ने जीआरपी बलिया का किया निरीक्षण

बलिया। पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना ने आगामी त्योहार होली के दृष्टिगत बृहस्पतिवार को जीआरपी थाना बलिया का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने सीसीटीएनएस, मालखाना, शस्त्रागार के साथ ही कार्यालय के समस्त अभिलेखों व थाना जीआरपी बलिया पर लंबित विवेचनाओं का अवलोकन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को आदेशित किया।

निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में शस्त्र, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर, डंडा व दंगा नियंत्रण उपकरणों की स्थिति भी परखी। शस्त्रागार के समस्त दंगा नियंत्रण यंत्रों की एक्सपायरी की चेक करने के उपरांत सुव्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित किया। वही पुरुष बंदी गृह व बैरकों का भ्रमण किया। इसके अलावा महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया। वहां नियुक्त महिला कर्मचारी से कार्य विवरण की जानकारी कर महिला यात्रियों के प्रति उनके दायित्व से भी अवगत कराया।

एसपी ने जीआरपी बलिया पर नियुक्त समस्त कर्मचारी के साथ गोष्ठी कर सतर्क रहकर पूरी तन्मयता के साथ कार्य संपादित करने की प्रेरणा दी व यात्री से मृदुल व्यवहार करने का सलाह दिया। तत्पश्चात उनकी समस्याओं के बारे में प्रत्येक कर्मचारी से वार्ता कर जानकारी ली और उसके निस्तारण के लिए जीआरपी थाना प्रभारी बलिया को निर्देशित किया। रजिस्टर के अवलोकन के उपरांत एसपी ने आरपीएफ के साथ प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, पार्किंग, वेटिंग हॉल आदि का पैदल गस्त किया। आगामी त्योहार के दृष्टिगत यात्रियों के सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरपीएफ से समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से ड्यूटी लगाने व समय-समय पर भीड़ की स्थिति का स्वयं जायजा लेते हुए उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *