
उत्कृष्ट कार्य के लिए ED ने CLIA प्रियम्वद दुबे समेत टीम को किया सम्मानित
बलिया। नगर से सटे जीराबस्ती एक होटल में CLIA प्रियम्वद दुबे के नेतृत्व में मीटिंग आयोजित की गई। इस दौरान LIC के केंद्रीय कार्यालय मुंबई से ED पीके पाइक राय, वाराणसी से SDM राजेश चौधरी, मैनेजर CLIA पंकज श्रीवास्तव, बलिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर विकास कुमार, बलिया BMS वीरेंद्र नाथ, बलिया ABMS पंकज श्रीवास्तव द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए संयुक्त रूप से प्रियम्वद दुबे और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर ED पीके पाइक राय ने कहा कि बागी धरती बलिया का इतिहास तो पूरा भारत जनता है। हम इस धरती को नमन करते है और यहां के जन-जन को प्रणाम करते है। कहाकि LIC के इतिहास में CLIA प्रियंवद दूबे की टीम ने जो इतिहास बनाया है। इसके लिए हम पूरी टीम के साथ-साथ बलिया की देव तुल्य जनता को भी बधाई देता हूँ। इसके पूर्व प्रियंवद दूबे ने अपनी पूरी टीम के साथ आए हुए अतिथियों का फूल माला और स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में CLIA प्रियम्वद दुबे ने कहाकि NCZ नॉर्थ सेंट्रल जोन, वाराणसी डिविजन और बलिया ब्रांच के इतिहास में किसी टीम की यूनिट मीटिंग में पहली बार कोई इतने बड़े उच्च स्तर का अधिकारी शामिल हुआ है।
जिससे हम अपनी पूरी टीम के साथ बलिया के जन-जन की तरफ से आप सभी का स्वागत करते हैं। कार्यक्रम की सफलता पर बलिया के सीनियर ब्रांच मैनेजर विकास कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर अजित कुमार पाठक, विश्राम वर्मा, राजकुमार यादव, दीपक गुप्ता, सत्यम पांडेय, राजू गुप्ता, जयप्रकाश, नितेश पाठक, रेनू वर्मा, भोला, संगीता पांडेय, प्रत्युष दुबे समेत सैकड़ो अभिकर्ता मौजूद रहे।