बलिया में 15 स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध FIR दर्ज

Spread the love

बलिया में 15 स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध FIR दर्ज

फर्जी दस्तावेज कर रहे थे नौकरी, CMO की तहरीर पर हुई कार्रवाई

बलिया। CMO ने फर्जी व कूटरचित दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे 15 स्वास्थ्यकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है उसमें चिलकहर अस्पताल पर तैनात चंदा, नरही में तैनात गीता यादव, वसुधरपाह में तैनात उपेंद्र, अगउर में तैनात जितेंद्र यादव व संतोष कुमार, वसुधरपाह में कार्यरत अनिल कुमार, रेवती में कार्यरत अजय कुमार, अगउर में कार्यरत विकास यादव, बसंतपुर में तैनात आशीष कुमार सिंह, मनियर में तैनात अनिल, खेजूरी में कार्यरत संदीप कुमार, जयप्रकाश नगर में कार्यरत शिवम यादव, मनियर में कार्यरत विवेक कुमार, वसुधरपाह में तैनात अंकित कुमार तथा सुखपुरा अस्पताल पर कार्यरत राहुल हैं। सीएमओ की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस ने इन सभी के विरुद्ध धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच आरम्भ कर दिया है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *