
DM व SP ने बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर का किया निरीक्षण
बलिया। आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संयुक्त रूप से बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर का शनिवार की दोपहर भ्रमण किया। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार को अतिक्रमण हटवाने एवं साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के सामने स्थित विद्युत पोल को शिफ्ट कराने व आवश्यकता के अनुरूप विद्युत तारों को ऊंचा कराने के निर्देश दिया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा एवं अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर को श्रद्धालुओं की सुगमता एवं सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षा के सभी मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने के भी निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने यातायात की सुचारू व्यवस्था बनाए रखने के भी निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, नगर मजिस्ट्रेट आसाराम वर्मा, क्षेत्राधिकारी श्यामकांत तथा अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार उपस्थित रहें।