
महिला सांसद पर करणी सेना प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य और आपत्तिजनक: रामगोविंद
बलिया। उतर प्रदेश के कैराना लोकसभा से सपा पार्टी की सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने एतराज जताया है। सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र राणा द्वारा कैराना की सांसद इकरा हसन के खिलाफ की गई टिप्पणी निंदनीय हैं। यह पूरे सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य और आपत्तिजनक है। यह टिप्पणी न केवल एक निर्वाचित महिला सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि यह लैंगिक और धार्मिक आधार पर अपमानजनक भी है, जो सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली है। राणा का यह बयान कि “मैं इकरा से निकाह कुबूल फरमाता हूँ” और “मैं उन्हें घर नमाज पढ़ने की इजाजत दूंगा” जैसी बातें न केवल व्यक्तिगत अपमान हैं, बल्कि यह महिलाओं के प्रति असंवेदनशील और सांप्रदायिक मानसिकता को दर्शाती हैं। यह किसी भी तरह से सभ्य समाज के लिए सामान्य नहीं है। एक निर्वाचित सांसद, जो एक महिला हैं, उसके खिलाफ इस तरह की अभद्र और सार्वजनिक टिप्पणी न केवल उनकी व्यक्तिगत गरिमा पर हमला है, बल्कि यह संसद और लोकतांत्रिक मूल्यों का भी अपमान है। ऐसी टिप्पणियां समाज में नफरत और ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने वाली है जो सामाजिक ताने-बाने के लिए हानिकारक है। अगर एक सांसद के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी हो सकती है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल है। कहाकि जब एक महिला सांसद सुरक्षित नहीं है, तो आम बेटियों का क्या हाल होगा। यह टिप्पणी न केवल व्यक्तिगत अपमान है, बल्कि यह समाज में महिलाओं के प्रति गलत मानसिकता को दर्शाती है।
सपा के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने कहाकि निर्वाचित सांसद पर की गई टिप्पणी निंदनीय, असंवेदनशील, जो एक सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य है। यह मामला न केवल एक सांसद के सम्मान का सवाल है, बल्कि यह महिलाओं की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द के लिए भी एक गंभीर मुद्दा है। इस घटना का सख़्ती से संज्ञान लिया जाए और
दोषी के खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो। एक महिला सांसद के मान-सम्मान के साथ समझौता किसी भी हाल में समाजवादी पार्टी बर्दास्त नहीं करेगी।