
नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बलिया। नौकरी दिलाने के नाम लाखों रुपए ठगने और कूटरचित नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र देने के आरोप में नगरा पुलिस ने एक अज्ञात सहित तीन लोगों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।



मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के ग्राम पड़री निवासी आशुतोष पाण्डेय की शिकायत पर पुलिस ने गाजीपुर जनपद के मरदह थाना क्षेत्र के ग्राम महारे निवासी रामसूरत राम और मऊ जनपद के हलधरपुर थाने के ग्राम बड़ी मडौली फरदापुर निवासी जितेन्द्र यादव व एक अज्ञात के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 कि 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 316(2) व 352 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। शिकायतकर्ता आशुतोष पाण्डेय ने आरोप लगाया है कि उसके भाई आशीष को नौकरी दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपए की मांग की गयी। इतने रुपए एक साथ नहीं देने असमर्थता जताते हुए उनके द्वारा किस्तो में रुपए देने की बात कही गयी। तब चार लाख रुपए व आशीष के शैक्षणिक अभिलेख उनको दिया गया। शेष धनराशि केनरा बैंक के खाता व फोन-पे से भेजने को कहा गया। तब कई बार में चार लाख रुपया जितेन्द्र यादव के खाता में भेजा गया। रामसूरत राम नेे नियुक्ति पत्र व परिचय पत्र दिये। उक्त प्रपत्रो पर दिनांक नहीं था व देखने में ही जाली लग रहा था। जिसके बाद अपने दिये पैसे की मांग की गयी। सितम्बर 2024 के बाद ये लोग फोन उठाना बन्द कर दिये।