
हार्डवेयर की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, नकदी समेत लाखों का सामान राख
बलिया। शनिवार की रात राष्ट्रीय राजमार्ग-31 पर स्थित दयाछपरा ढाले पर कुशवाहा हार्डवेयर की दुकान में आग लग गई। आसपास के लोगों के अथक प्रयास से आग़ पर काबू पाया गया। तब तक आग में 27000 हजार नकद, छह टूल्लू पंप, चार सबरसेबल समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दयाछपरा ढाले स्थित एक कटरे में बड़का बुधनचक निवासी अवध किशोर वर्मा उर्फ बबलू की कुशवाहा हार्डवेयर के नाम से दुकान है। दुकान मालिक प्रतिदिन की भांति शनिवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चले गए। इसीबीच रात में बिजली के शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। जिसमें पाइप के साथ प्लास्टिक का अन्य समान जलने लगा तो कटरा मालिक डॉक्टर दिलीप वर्मा की नींद खुल गई। उन्होंने दुकान संचालक अवध किशोर वर्मा को फोन किया। ताला खुला तो दुकान के अंदर ही अंदर सारा सामान जल रहा था। अवध किशोर वर्मा ने बताया कि लोन लेकर दुकान किए थे।