
DM ने आपदा विभाग का किया औचक निरीक्षण
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने रविवार को आपदा विभाग का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ने आपदा विभाग में बने कंट्रोल रूम का जायजा लिया एवं सभी कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया। उन्होंने निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम में दो रजिस्टर बनाए और एक रजिस्टर में दो-दो घंटे की सूचना एवं एक रजिस्टर में छः-छः घंटे की सूचना अपडेट किया जाए और कंट्रोल रूम की सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लिया जाए। इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण में पीयूष कुमार एवं आपदा विभाग के सभी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।