
प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या का किया प्रयास, दोनों गंभीर
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में सोमवार को प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इसकी जानकारी होने पर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पहुंचाया, जहां दोनों की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया। जहां दोनों का उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे जो किसी बात को लेकर अपने-अपने घर में फांसी के फंदा बनाकर पर झूल गए। संयोग अच्छा रहा कि समय रहते दोनों के परिजन देख लिए और तत्काल अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस बाबत मनियर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने बताया कि अभी कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। अगर सूचना मिलती है तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।