
बलिया ट्रामा सेंटर में स्टाफ नर्स के साथ बदतमीजी
-जातिसूचक गाली देने के साथ दी मारने की धमकी
बलिया। जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैनात स्टाफ नर्स प्रीति भारती के साथ एक शख्स द्वारा शराब के नशे में जाति सूचक गाली और मारने की धमकी देने व बदतमीजी करने का मामला रविवार की दोपहर करीब दो बजे प्रकाश में आया है। मामले में पीड़ित स्टाफ नर्स ने सीएमएस के पास लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अब देखना यह है कि शख्स के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है। वैसे नशे में धूत शख्स अपने को कभी सीएमओ तो कभी सीएमएस आफिस में वार्ड ब्वॉय के पद पर तैनात होना बताता है। स्वास्थ्यकर्मियों की माने तो वास्तविकता में वह किसी भी पद पर तैनात नहीं है।
पीड़ित प्रीति भारती मूलरूप से लखनऊ की रहने वाली है। बीते मार्च 2024 से जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में तैनात है। प्रीति भारती के मुताबिक नशे में धूत शख्स के पास बाथरूम की चाभी थी, जिसे मांगी गई तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा। इतना ही नहीं मुझे संविदाकर्मी बोलकर तंज भी कस रहा था। मैंने जब विरोध किया तो उसने मुझे जातिसूचक गाली देते हुए मारने उठ गया। मेरे द्वारा लिखित शिकायत सीएमएस को दी गई है। इस बाबत सीएमओ से पूछे जाने पर बताया कि मैं अभी बाहर हूं। आने के बाद मैं निश्चित तौर पर कार्रवाई की जाएगी।