
असफल होने पर प्रेमी ने मौत को लगाया गले
बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मुडियारी गांव स्थित नेटुअवा बाबा के स्थान के पास एक युवक को शौच करने गए ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह पंखे के हुक में फंदे से लटकता देख परिजनों व पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

मृतक की पहचान मुड़ियारी गांव निवासी मंजय राजभर 22 वर्ष पुत्र स्व किशुन राजभर के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि मृतक का किसी लड़की से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिसमें असफलता मिलने पर उसने आत्महत्या कर लिया। मृतक मुडि़यारी ग्राम पंचायत के प्रधान का छोटा भाई है। इस बाबत मनियर थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार दुबे ने बताया कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रपंच चल रहा था। जिसको लेकर उसने आत्महत्या कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।