
GRP ने रेलवे स्टेशन से 45 लाख रुपए संग आरोपी को किया गिरफ्तार
बलिया। रविवार को रेलवे स्टेशन से GRP ने 45 लाख रुपए नकदी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम अमित कुमार शर्मा पुत्र निरंजन शर्मा निवासी माखनपुर मोहल्ला थाना गुलजार बाग पटना बिहार बताया।

मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष विवेकानंद के नेतृत्व में टीम प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर रूटीन चेकिंग कर रही थी। तभी पूर्वांचल एक्सप्रेस के आगमन के समय एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, जो ग्रे रंग का पिठ्ठू बैग लेकर फ्लाईओवर की सीढिय़ों से उतर रहा था। जीआरपी ने उसे रोककर बैग की तलाशी ली। जिसमें 44 लाख 99 हजार 300 रुपये नकद मिले। जिसे जीआरपी ने कब्जे लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रुपए को बलिया से पटना में डिलीवर करने जा रहा था। जीआरपी ने रुपए के सम्बन्ध में कागजात मांगे, लेकिन वह न तो कोई कागजात प्रस्तुत किया और नाही सन्तोषजनक जवाब ही दिया। इतनी बड़ी रकम की जानकारी जीआरपी ने आयकर विभाग को दी। आयकर विभाग की टीम ने बरामद नकदी को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।





