
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया। रसड़ा-बलिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात करीब सवा नौ बजे रेलवे ट्रैक पार करते वक्त एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी कमलेश यादव उर्फ भोलू 22 वर्ष पुत्र दीनानाथ यादव के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि युवक रेलवे लाइन पार कर रहा था। इस बीच बलिया-मऊ पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।