
बलिया: पेड़ पर युवक का लटकता मिला शव, सनसनी
युवक की शुक्रवार को होनी थी सगाई
बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के ढेकवारी गांव में गुरुवार की सुबह पेड़ पर लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल किया। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार सहतवार थाना के ढेकवारी गांव स्थित हरिजन बस्ती के समीप गुरुवार की सुबह टहल रहे राहगीरों ने लिसोर के पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव देख शोर मचाया। मृतक की पहचान रामविलास राम 23 वर्ष निवासी ढेकवारी के रूप में की गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरिक्षक हरिशंकर सिंह तथा फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि बस्ती में रविदास जयन्ती पर युवक देर शाम तक नाच गाने में रहा। युवक की सगाई अगले दिन शुक्रवार को दोहरीघाट के सूरजपुर में होनी थी। सगाई के एक दिन पहले युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस को मृतक के भाई राजकुमार ने युवक द्वारा फाँसी लगा कर जान देने की तहरीर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।




