
चार परिवारों की एक दर्जन झोपड़ियां व गृहस्थी का सामान राख
बलिया। सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बलेऊर राजभर बस्ती में बुधवार की देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में चार परिवार की 12 झोपड़ियां जलकर राख हो गई। वही झोपड़ियों में रखा गृहस्थी व खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बलेउर गांव में प्रतिदिन की भांति बुधवार की रात्रि विजय कुमार राजभर का परिवार भोजन कर सो गया। इसी बीच रात 12ः30 बजे अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई।जिसमें विजय कुमार राजभर की झोपड़ी में रखा चौकी, साइकिल, बकरी व गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। अभी गांव के लोग विजय के घर आग बुझाने का प्रयास कर ही रहे थे कि देखते ही देखते आग में बगल के राज किशोर की चार झोपड़ियां, घूरन की चार झोपड़ियां व अजय की तीन झोपड़ियों अपने चपेट में ले लिया। इस गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।





