
पैसे को लेकर लिट्टी दुकान पर ग्राहक व दुकानदार में मारपीट
मारपीट में दुकानदार व ग्राहक चुटहिल
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र ओक्डेनगंज तिराहे के पास गुरुवार की शाम करीब चार बजे लिट्टी की दुकान पर पैसे के लेन-देन को लेकर दुकानदार और ग्राहक के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दुकानदार राजेश कुमार लहूलुहान हो गया। वही ग्राहकों को भी हल्की फुल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष को पकड़कर थाने ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार दो ग्राहक नशे की हालत में ओक्डेनगंज तिराहे के पास स्थित भीम गुप्ता की लिट्टी की दुकान पर लिट्टी खाने आए। जहां लिट्टी-चोखा खाया। जब ग्राहकों से दुकानदार भीम गुप्ता ने 150 रुपए मांगा तो नशे में धूत ग्राहकों ने पैसा देने को लेकर ज्यादा मांगने की बात कहकर उलझ गए। इसबीच एक ने दुकानदार भीम गुप्ता के उपर हाथ छोड़ दिया। यह देख बगल के दुकानदार राजेश कुमार पहुंचे तो नशे में धूत ग्राहकों ने राजेश कुमार को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद पास के दुकानदार भी जुट गए और ग्राहकों की पिटाई कर दिया।




