
बलिया, अयोध्या, प्रयागराज व देवरिया ने स्थान किया सुरक्षित
स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज व देवरिया के बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल
पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी करेंगे खिलाड़ियों को पुरस्कृत
बलिया । खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय द्वारा आयोजित ओपन स्टेट आमंत्रण पुरुष वॉलीबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में बलिया के अलावा स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या, स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज व स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया ने स्थान सुरक्षित कर लिया। बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे।

बुधवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में अपर जिला जज महेश प्रसाद वर्मा और अपर जिला जज नीलम ढाका ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त खेल की शुरुआत किया। पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोध्या ने जौनपुर को 25-22, 25-18 से दूसरे क्वार्टर फाइनल में मेजबान बलिया ने गाजीपुर को 25-11 और 25-13 तीसरे क्वाटर फाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया ने वाराणसी को 25-17, 25-21 से व चौथे क्वार्टर फाइनल में स्पोर्ट्स हॉस्टल प्रयागराज ने मऊ को 25-17, 25-20 से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान पक्का किया। निर्णायक की भूमिका में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल एसोसिएशन द्वारा नामित सुनील कुमार राय, अंजनी कुमार पांडेय, भारतेंदु शेखर पांडेय, राकेश त्रिपाठी, रमेश राय, व्यास चतुर्वेदी, प्रवीण कुमार, अमित बच्चन, राम कुमार यादव, सर्वेश राय आदि ने निभाई। समस्त आगंतुकों का स्वागत क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव व संचालन जिला वॉलीबाल एसोसिएशन के सचिव नीरज राय ने किया। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी सोनभद्र शमीम अहमद, उप क्रीड़ा अधिकारी अजय प्रताप साहू, पवन कुमार राय, कपिलदेव राम, अम्बरीष तिवारी, रमन श्रीवास्तव, संजय पांडेय, मोहम्मद जावेद, सच्चिदानंद राय, धर्मेंद्र पांडेय, अजय राज सिंह, रोहित भारद्वाज, करन सिंह आदि उपस्थित रहे ।




