रिश्वत का विरोध करना सामाजिक कार्यकर्ता को पड़ा भारी, लेखपालों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

Spread the love

रिश्वत का विरोध करना सामाजिक कार्यकर्ता को पड़ा भारी, लेखपालों ने की पिटाई, वीडियो वायरल

बलिया। खबर यूपी के बलिया से है, जहां रसड़ा तहसील मुख्यालय पर मंगलवार को पूर्वान्ह करीब 11.30 बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। जब नगरा थाना क्षेत्र के खैरा निस्फी निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजीव गिरी ताड़ीबड़ा गांव निवासिनी विधवा सीमा सिंह की किसान दुर्घटना बीमा से संबंधित एक फाइल को दुरूस्त कराने की सिपारिश करने लेखपालों के पास पहुँच गया। जहां कई लेखपालों ने उनसे हाथापाई करने के साथ ही मारपीट शुरू कर दिया। इस मारपीट का वीडीयो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेखपालों के इस अमर्यादित रवैये से पीड़ित संजीव गिरी सहित उनके तीन साथियों ने तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया।





तहरीर में पीड़ित संजीव गिरी ने आरोप लगाया है कि ताड़ीबड़ा गांव निवासिनी विधवा सीमा सिंह किसान दुर्घटना बीमा के लिए सभी कागजात क्षेत्रीय लेखपाल को उपलब्ध करा चुकी है। लेकिन लेखपाल द्वारा रिश्वत के रूप में 10 हजार रुपए की डिमांड की जाती रही है। इसी फाइल के समाधान के लिए 11 फरवरी 2025 को रसड़ा तहसील पर लेखपाल द्वारा बुलाया गया था। जब मैं पहुंचा तो ताड़ीबड़ा गांव के लेखाल सहित अन्य लेखपालों ने मुझसे गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दिया। पीड़ित ने नामजद पांच लेखपालों पर जानेलवा हमला करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत रसड़ा कोतवाल रत्नेश सिंह ने बताया कि अभी मुकदमा दर्ज नही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *