
बलिया: तेजाब फेंककर युवक को जान से मारने वाले आरोपी पुलिस पकड़ से दूर
दो आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
पुलिस पर मामले को दबाने का पीड़ित ने लगाया आरोप
तीन फरवरी को आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से युवक पर फेंका था तेजाब
बलिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर महावल गांव में तेजाब फेंक कर जान से मारने वाले आरोपियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पीड़ित ने पुलिस पर मामले को दबाने का आरोप लगाया है। वही आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान उठने लगे है।

पीड़ित मिथुन के पिता मदन बिंद ने कोतवाली में दिए तहरीर में उल्लेख किया है कि बीते तीन फरवरी को पुरानी रंजिश को लेकर मेरे पुत्र मिथुन बिंद 18 वर्ष को रात करीब 10 बजे तेजाब फेंककर जान से मारने की कोशिश की। जिसमें पुत्र जगह-जगह जल गया है। मदन बिंद ने बताया कि बीते चार फरवरी को उनके द्वारा कोतवाली में तहरीर दी गई थी, लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही थी। अंततः सात फरवरी को पुलिस ने दो आरोपियों के विरुद्ध धारा भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस)124(1) के तहत नामजद मुकदमा दर्ज किया। लेकिन अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई। इस बाबत शहर कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।





