
सिलेंडर के रिसाव से कीचन में लगी आग, गृह स्वामी झुलसा
बलिया। मंगलवार को गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण किचन में आग लग गई। जिसे बुझाने में गृह स्वामी झुलसा गया। स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव की बताई जा रही है। जहां शंकर गुप्त 46 वर्ष को मंगलवार को इण्डेन गैस सिलेंडर ट्राली मैन से सिलेंडर लेकर अपने रेगुलेटर में लगाया। जैसे ही गैस जलाए। किचन में आग पकड़ लिया। जिससे भगदड की स्थिति उत्पन्न हो गई। आग बुझाने में शंकर गुप्त झुलस गए, लेकिन बोरा, पानी व कंबल डालकर आगे फैलने से रोक दिया। जिससे आग नहीं फैल पाई और बड़ी घटना होने से रुक गई। इस घटना के बाद परिवार के लोग डरे सहमे है