डबल मर्डर: पांच और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

डबल मर्डर: पांच और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

एक महिला समेत पांच को पहले ही गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल

हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी, तमंचा व कारतूस बरामद

पांच फरवरी की रात चाचा-भतीजा की आरोपियों ने की थी हत्या

बलिया। जमीनी विवाद में खरीद गांव में हुए डबल मर्डर के मामले में सिकंदरपुर पुलिस ने आरोपी नीरज यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, धीरज कुमार यादव उर्फ मनीष पुत्र रामजीत यादव निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया, निरन्जन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को मुखबीर की सूचना पर भरथाव मार्ग पर स्थित विवेकानन्द स्कूल के पास से 09 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया। वही आरोपी नीरज यादव पुत्र रामजीत यादव के कब्जे से एक तमंचा, एक कारतूस तथा एक कुल्हाड़ी बरामद किया। अभियुक्त निरंजन यादव पुत्र रामजीत यादव के कब्जे से एक लोहे का रम्मा तथा अभियुक्त मनीष यादव पुत्र रामजीत यादव के कब्जे से एक लाठी बरामद किया। इसके अलावा सुरेश चौधरी पुत्र स्व कपिलदेव चौधरी, लालसा देवी पत्नी नन्दलाल यादव निवासीगण खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया को खरीद दरौली मार्ग तिराहे पर बहदग्राम खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया से 10 फरवरी 2025 को गिरफ्तार किया। पकड़े गए सभी आरोपियों को विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।





बता दे कि जमीनी विवाद को लेकर पांच फरवरी 2025 की रात रामजीत यादव पुत्र नगीना यादव, नीरज यादव पुत्र रामजीत यादव, निरंजन यादव पुत्र रामनीत यादव, मनीष यादव पुत्र रामजीत यादव, सुमन पत्नी सर्वजीत यादव, मीना पत्नी रामजीत यादव, इन्द्रासन पुत्र रामजन्म, सुशील पुत्र इन्द्रासन, सुमीत पुत्र इन्द्रासन, संतोष यादव पुत्र चंद्रिका यादव, प्रभु पुत्र देवराज निवासी खरीद थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया व कुछ अन्य व्यक्ति नाम पता अज्ञात लोगों ने लाठी, धारदार हथियार असलहे से लैश होकर जान से मारने की नीयत से घर में बैठे पंकज यादव, अनिल कुमार, ससुर मोतीचन्द को घेरकर मारपीट कर घायल कर दिया था। जिसमें पंकज यादव व अनिल कुमार यादव की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की मां गीता देवी के तहरीर पर रामजीत यादव पुत्र नगीना यादव सहित 11 लोगों के विरुद्ध धारा 191(2), 191(3), 190, 103, 109, 115 (2), 352 351(21.333.3(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई आरम्भ कर दिया है। इस मामले के एक महिला समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया। जबकि पांच आरोपियों को पूर्व में ही पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *