
अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
बलिया। गड़वार थाना क्षेत्र के नरांव गांव के पास रविवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के कंचनपुर नरांव गांव निवासी नन्दू चौहान (43) रविवार की देर शाम चिलकहर से बाइक से घर जा रहे थे। जैसे ही वह नराव गांव स्थित शंकर जी मंदिर के पास पहुंचे कि तभी उनकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसड़ा ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।




