
वांछित चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया। मुखबीर की सूचना पर सहतवार पुलिस ने शनिवार को हत्या के प्रयास करने वाले चार आरोपियों को रजौली तिराहे से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। पूछताछ में पकड़े आरोपियों ने अपना नाम व पता विरेन्द्र तुरहा पुत्र रामनाथ तुरहा, सुरेन्द्र तुरहा पुत्र रामनाथ तुरहा, ओमप्रकाश तुरहा पुत्र विरेन्द्र तुरहा, उमाशंकर तुरहा पुत्र विरेन्द्र तुरहा निवासीगण कुसौरी खुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया बताया। बता दे कि वादी द्वारा सहतवार थाने में पांच जनवरी 2025 को प्रार्थना पत्र दिया गया कि शाम करीब 6.30 विपक्षी सुरेन्द्र तुरहा पुत्र स्व रामनाथ तुरहा, विरेन्द्र तुरहा पुत्र स्व रामनाथ तुरहा, ओमप्रकाश पुत्र विरेन्द्र तुरहा व उमाशंकर पुत्र विरेन्द्र तुरहा निवासीगण कुसौरीखुर्द थाना सहतवार जनपद बलिया द्वारा रास्ते के विवाद को लेकर हमारे चाचा व परिजनों को लाठी-डण्डे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा 115(2),352,351(3) ,110,109 BNS पंजीकृत किया गया था।