
डम्फर व सेंट्रो कार में हुई जोरदार टक्कर, चालक जख्मी
डम्फर वाहनों के चलते घंटों लगा रहा जाम, सीओ ने चालान काटने का दिया आदेश
बलिया। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे के लिए मिट्टी ला रहे डम्फर से सेंट्रो कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसके चलते कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर नहर में चली गई। इसके चलते मार्ग घंटों जाम लगा रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम समाप्त हो गया।
शनिवार की दोपहर फेफना थाना के सागरपाली-थम्हनपुरा मार्ग पर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे की डम्फर ने नरही थाना के इच्छा चौबे के पूरा निवासी शोभित दुबे (30) पुत्र प्रेम नारायण दुबे की सेंट्रो कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार चालक शोभित दुबे घायल हो गए। वही उनकी कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने घायल को तत्काल निजी वाहन से अस्पताल भेजा। उधर, सभी डम्फर चालक अपनी-अपनी गाड़ी छोड़ कर भाग गए। जिससे घंटों जाम लग गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष फेफना, नरही व सीओ श्यामकांत मय फोस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों के पहुंचने व काफी प्रयास के बाद भी कोई भी ड्राइवर जनता के सामने घटना स्थल पर नहीं आया। जिसके बाद सीओ ने सभी डम्फर व बीना नंबर के डम्फरों के चालान काटाने का आदेश दे दिया।




