
चार गाय संग एक तस्कर गिरफ्तार
बलिया। मुखबीर की सूचना पर हल्दी पुलिस ने गुरुवार को क्षेत्र के सीताकुण्ड ढाले से चैन छपरा के रास्ते होकर बिहार प्रान्त जाने वाले मार्ग से एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। वहीं टाटा मैजिक पिकअप से चार गाय व एक चाकू बरामद किया। वहीं पिकअप वाहन को एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया।